
झुलसती दोपहरी में परीक्षा देंगे स्टूडेंट, 16 अप्रैल से शुरू होगी आठवीं बोर्ड की परीक्षा






बीकानेर. इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री पहुंच गया है। हीट वेव के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है, लेकिन 5वीं और 8वीं क्लास के स्टूडेंट को भरी दोपहरी में परीक्षा देने जाना होगा। जिले में 16 अप्रैल से 8वीं बोर्ड की परीक्षा और 19 अप्रैल से 5वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। दोनों परीक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे रखा गया है।
चूरू जिले में 5वीं बोर्ड के करीब 44 हजार और 8वीं बोर्ड के करीब 40,000 स्टूडेंट भरी दोपहरी में परीक्षा देने जाएंगे। गत दिनों कलेक्टर को ज्ञापन देकर इन परीक्षाओं के समय में बदलाव की मांग भी की गई थी, लेकिन 8वीं और 5वीं बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट को अब तक कोई राहत नहीं मिली है। जिले में राजगढ़ ब्लॉक में 2 केंद्र और बीदासर ब्लॉक में 2 केंद्र ऐसे हैं, जहां पर परीक्षा देने के लिए स्टूडेंट करीब 4 से 6 किलोमीटर की दूरी से आएंगे। ऐसे में इन स्टूडेंट को भीषण गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।


