यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स बीमार, हालत खराब - Khulasa Online यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स बीमार, हालत खराब - Khulasa Online

यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स बीमार, हालत खराब

यूक्रेन की राजधानी कीव से करीब 400 किमी दूर बसे डेनिप्रो शहर में भारत के 35 स्टूडेंट्स अंडरग्राउंड फैसिलिटीज में छिपे हुए हैं। ये लोग जिस हॉस्टल में रहते हैं, उसी में बीते चार दिनों से छिपे हैं।

इस ग्रुप में शामिल कुछ स्टूडेंट्स ने भास्कर से बातचीत में बताया कि उनमें से कई डायबिटीज, अस्थमा के शिकार हैं, लेकिन परिस्थितियां ऐसी बन गई हैं कि इंसुलिन के प्रॉपर डोज तक नहीं ले पा रहे। लड़कियों को लगातार पैनिक अटैक आ रहे हैं। सभी की हालत बेहद बुरी है।

सर्दी-खांसी-बुखार हो रहा, लेकिन दवाई नहीं मिल रही
लखनऊ की कीर्ति त्रिवेदी भी इस ग्रुप में शामिल हैं। वे MBBS के फाइनल ईयर में हैं। उनकी शादी हो चुकी है, लेकिन पढ़ाई पूरी करने के चलते वे अब यूक्रेन में फंस गई हैं। महज चार महीने में कीर्ति का कोर्स कम्प्लीट होने वाला था।

कीर्ति ने बताया कि मुंबई की मेरी दोस्त वैशाली और लखनऊ के जुनैद को इंसुलिन लेना होता है, लेकिन इंसुलिन लेने के लिए तीन टाइम की प्रॉपर डाइट जरूरी होती है। हमारे पास स्टॉक में ज्यादा राशन नहीं बचा होने से अभी एक ही बार खाना मिल पा रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26