
विद्यार्थियों ने सत्रान्त गेट टुगेदर की पहल, चित्रकला विभाग ने भेंट किया प्रो. चोयल को पोट्रेट






बीकानेर. एमजीएसयू चित्रकला विभाग द्वारा आयोजित सत्रान्त गेट टुगेदर में मंगलवार को विभाग के अथिति शिक्षक डॉ. मदन राजोरिया द्वारा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक और विभागाध्यक्ष प्रो राजाराम चोयल को उनका पोट्रेट बनाकर भेंट किया गया। इस अवसर पर विभाग सह प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा द्वारा प्रो. चोयल का शाब्दिक स्वागत किया गया। सत्रान्त गेट टुगेदर में विद्यार्थियों द्वारा सम्पूर्ण सत्र में तैयार की कलाकृतियों का प्रदर्शन विभाग के प्रायोगिक कक्ष में किया गया। डॉ. राकेश किराडू ने सम्पूर्ण सत्र में आयोजित विभाग की गतिविधियों की एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
गेट टुगेदर कार्यक्रम सेमेस्टर प्रथम और तृतीय के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें सोहनलाल, लक्ष्मी, मनमोहन गणेश रंगा, मितेश रंगा, भारती, भरत गौड़ शामिल रहें। अंत में अथिति शिक्षक डॉ. मीनाक्षी शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


