निक्षय दिवस पर टीबी के प्रति ऑटो चालकों को किया जागरूक - Khulasa Online निक्षय दिवस पर टीबी के प्रति ऑटो चालकों को किया जागरूक - Khulasa Online

निक्षय दिवस पर टीबी के प्रति ऑटो चालकों को किया जागरूक

बीकानेर. राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला क्षय निवारण केंद्र, बीकानेर की ओर से जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने निक्ष्य दिवस पर म्युज़ियम सर्किल पर टैक्सी चालकों को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया गया। टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय दिवस के उपलक्ष्य में आमजन को टीबी की संक्रामकता के बारे में जागरूक किया जाता है इसीक्रम में टैक्सी चालकों को टीबी रोग की जानकारीएनि:शुल्क जाँच व इलाज के बारे में बताया गया। टैक्सी ड्राइवरों ने टीबी फ्री बीकानेर बनाने में उत्साह दिखाया। उन्हें प्रचार.प्रसार सामग्री वितरित की गयी। टैक्सियों पर टीबी स्टिकर्स, पोस्टर्स चिपकाये गए। जागरूकता हेतु प्रचार.प्रसार ही प्रमुख माध्यम है। उन्हें डीबीटी, निक्षय पोषण योजना, टीबी आरोग्य साथी एपएसीबीनाट मशीन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। पौष्टिक भोजन के सेवन हेतु प्रेरित किया। शराब, तम्बाकू व धूम्रपान के सेवन के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। टीबी का नि:शुल्क जाँच व इलाज सभी सरकारी चिकित्सालयों में किया जाता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26