
आर्मी पब्लिक स्कूल बीकानेर क़े विद्यार्थियों ने शांति निवास कान्वेंट वृद्धा आश्रम से दिया जल सरंक्षण का संदेश






खुलासा न्यूज़ । बीकानेर आर्मी पब्लिक स्कूल द्वारा जयपुर रोड पर स्थित शांति निवास कान्वेंट परिसर में जल सरंक्षण अभियान का संदेश लेकर पहुचे
आर्मी पब्लिक स्कूल क़े प्राचार्या नीना सिंह एंव गतिविधि प्रभारी अंजली यादव, कक्षा अध्यापक राजेन्द्र शर्मा क़े नेतृत्व में शांति निवास कान्वेंट में रहने वाले सभी वृद्धजनो से विद्यार्थियों ने मुलाक़ात की तथा वहाँ उन्हें पानी की उपयोगिता क़े साथ उनके सरंक्षण का संकल्प दिलवाया |
वहीं वृद्धिजनों ने विद्यार्थियों को अपने अनुभवो क़े साथ पुराने समय में पानी क़े आभाव एंव संरक्षण क़े लिए उनके द्वारा किये जाने वाले प्रयासों क़े बारे में बताया |
सभी विद्यार्थियों ने अपनी तरफ से कुछ उपहार वृद्धजनों को दिए, उनके अपनेपन को देख कर सभी क़े चेहरे खिल उठे | आभाव की पूर्ति में जो आनंद हैं सभी विद्यार्थियों ने इसे अनुभव किया |


