आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चो ने शिवबाड़ीश्री लालेश्वर महादेव मंदिर में की जल संरक्षण अभियान की शुरुआत - Khulasa Online आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चो ने शिवबाड़ीश्री लालेश्वर महादेव मंदिर में की जल संरक्षण अभियान की शुरुआत - Khulasa Online

आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चो ने शिवबाड़ीश्री लालेश्वर महादेव मंदिर में की जल संरक्षण अभियान की शुरुआत

आर्मी पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने शिवबाड़ी स्थित श्री लालेश्वर महादेव मंदिर में की जल संरक्षण अभियान की शुरुआ

आर्मी पब्लिक स्कूल द्वारा शिवबाड़ी स्थित श्री लालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जल संरक्षण अभियान की शुरूआत की गई। आर्मी स्कूल प्राचार्या नीना सिंह, गतिविधि प्रभारी सविता फोगाट, कक्षा अध्यापक किरण बिश्नोई एवं रामनिवास बाना के नेतृत्व में स्टूडेंट्स के द्वारा मंदिर परिसर में बनी अमृता बावड़ी की साफ सफाई की गई। साथ ही स्टूडेंट्स ने जल संरक्षण बढ़ावा देने वाले बैनर और पोस्टर के साथ मंदिर परिसर से एक रैली भी निकाली जो शिवबाड़ी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से होती हुई वापस मंदिर परिसर पहुंची।

रैली के समापन के बाद श्री लालेश्वर महादेव मंदिर शिवमठ के महंत स्वामी विमर्श नंद गिरी जी ने जल संरक्षण के महत्व पर एक व्यावहारिक व्याख्यान दिया। जिसमें स्टूडेंट्स को जल जैसे बहुमूल्य संसाधन के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही कहा कि जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिये आर्मी पब्लिक स्कूल, बीकानेर के विद्यार्थियों द्वारा दी गई पहल सराहनीय है। जागरूकता फैलाने में उनका उत्साह और समर्पण निःसन्देह दूसरों को इस मुहिम में शामिल होने के लिये प्रेरित करेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26