Gold Silver

घर में घुसकर की लाठियों से की मारपीट

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने एक घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमरसिंह पुरा विजया बैंक के पीछे रहने वाले भंवरलाल पुत्र मूलाराम ने मामला सदर थाने में मामला दर्ज करवाया कि छोटियों पुत्र किशनलाल, भगवाना राम पुत्र किशनलाल, मथरा पत्नी किशन लाल, किशनलाल सभी एक राय होकर मेरे घर पर आये और मेरे बेटे सुनील व परिवार के साथ लाठियां से मारपीट की। पुलिस ने भंवर लाल की रिपोर्ट पर सभी के खिलाफ धारा 323, 452, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच जेठाराम सउनि को दी गई है।

Join Whatsapp 26