एमजीएसयू:ऐसे कैसे रूकेगा कोरोना जिम्मेदारों की नादानी पड़ न जाएं भारी - Khulasa Online एमजीएसयू:ऐसे कैसे रूकेगा कोरोना जिम्मेदारों की नादानी पड़ न जाएं भारी - Khulasa Online

एमजीएसयू:ऐसे कैसे रूकेगा कोरोना जिम्मेदारों की नादानी पड़ न जाएं भारी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो केन्द्र व प्रदेश की सरकार कोरोना को लेकर गंभीर है। लेकिन उनकी ही नुमाइन्दगी करने वाले सरकार के जिम्मेदार इसको लेकर लापरवाही बरत रहे है। जिसका जीता जागता उदाहरण महाराजा गंगासिंह विवि मुखिया और उनके अधीनस्थ कार्य करने वाले जिम्मेदार अधिकारी व कार्मिक है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराजा गंगासिंह विवि के कार्मिक कोरोना की चपेट में आने के बाद सोमवार को करीब 100 कार्मिक व सचिवालय स्टाफ ने अपनी कोविड जांच करवाई थी। जिनकी खबर छापे जाने तक रिपोर्ट नहीं आई। पता चला है कि रिपोर्ट आने से पहले ही विवि के कुलपति सचिवालय पहुंच गये और कामकाज निपटाने लगे। उनके साथ कई प्रशासनिक अधिकारी और विवि व्याख्यातागण भी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि इनमें ऐसे कई व्याख्यता है,जिन्होंने अपनी जांच तक करवाना उचित नहीं समझा और वे आज कुलपति तथा अन्य जांच करवाने वालों के संपर्क में है। आपको बता दे कि विवि में अगस्त में एक कार्मिक पॉजिटिव आने के बाद पांच दिनों तक अवकाश भी रखा था। लेकिन उसके बाद फिर पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को जिम्मेदारों की जांच हुई और इन्हीं जांच करवाने वाले जिम्मेदारों ने गैर जिम्मेदारान हरकत करते हुए आज कामकाज भी निपटाया। ऐसे में सवाल उठता है कि विवि के मुखिया आखिर क्या संदेश देना चाहते है।
पूरे कार्मिकों कि नहीं हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विवि के कुलपति सहित करीब सौ कार्मिकों ने सोमवार को जांच करवाई। जिनके समाचार भी विवि की ओर से प्रसारित किया गया। इसमें अधिकांश व्याख्यतागणों ने अपनी जांच नहीं करवाई है। वे ही व्याख्यातागण मंगलवार को कुलपति के साथ बैठक करते पाएं गये है। वैसे अधिकांश कार्मिकों ने स्वयं को होम क्वारेन्टाईन कर रखा है। लेकिन वे ही व्याख्यतागण व कार्मिक कुलपति के साथ है जो पूर्व में कोरोना संक्रमण को लेकर अपने ही कार्मिकों से परहेज तक किया करते थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26