Gold Silver

बीकानेर में चल रही है तेज हवा , ठंड बढ़ी, क्या कहता है मौसम विभाग

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। राजस्थान में आज मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में आज तेज हवा चलने से सुबह ठंडक का अहसास हुआ तो कुछ जिलों में बारिश भी हुई है। अलवर, हनुमानगढ़ में हल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं अलवर के टपूकड़ा में चने के आकार के ओले भी गिरे हैं।

मौसम केन्द्र जयपुर के वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में दो दिन से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो अब पास हो रहा है। इसके कारण बीकानेर, जयपुर संभाग के जिलों में तेज हवा चल रही है। जयपुर, अलवर, बीकानेर, गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ बेल्ट में 20 से 25 किलोमीटर की स्पीड से डस्ट विंड और सरफेस विंड चल रही है। अलवर के टपूकड़ा में आज तड़के 7MM और हनुमानगढ़ के टिब्बी में 2MM बारिश भी रिकॉर्ड हुई है। उन्होंने बताया कि बीकानेर सहित कई ज़िलों में हवाओं का असर कल भी बना रहेगा।

Join Whatsapp 26