आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति मिली तो होगी सख्त कार्रवाई- जिला कलक्टर - Khulasa Online आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति मिली तो होगी सख्त कार्रवाई- जिला कलक्टर - Khulasa Online

आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति मिली तो होगी सख्त कार्रवाई- जिला कलक्टर

बीकानेर । जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने जिले में समस्त आंगनबाड़ी केंद्र खोलने और पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के लिए महिला पर्यवेक्षकों सख्त निर्देश दिए हैं।जिला कलक्टर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से खुले इसके लिए प्रत्येक महिला पर्यवेक्षक प्रतिदिन एक आंगनबाड़ी केंद्र का आवश्यक रूप से निरीक्षण करेंगी। सजग आंगनवाड़ी अभियान में इस भ्रमण के तहत महिला पर्यवेक्षकों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रिकॉर्ड दुरुस्त करने का प्रशिक्षण देने के साथ साथ भामाशाहों से मिलना होगा तथा आंगनबाड़ी केंद्र पर रंग रोगन, टूट-फूट जैसी कमियों को दूर करने करने पर ध्यान दिया जाए।
*किया जाएगा क्रॉस वेरिफिकेशन*
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि सजग आंगनबाड़ी अभियान का प्रथम चरण पूरा कर चुके केंद्रों पर सीडीपीओ निरीक्षण करते हुए केंद्र की स्थितियों का क्रॉस वेरिफिकेशन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
*70 प्रतिशत से कम उपस्थिति पाई गई तो होगी सख्त कार्रवाई*
जिला कलक्टर ने कहा कि यदि केन्द्र पर पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति 70 प्रतिशत से कम पाई गई तो सीडीपीओ द्वारा संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को तुरंत प्रभाव से हटाने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी । जो आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह से बंद पाए जाते हैं उनके बारे में महिला पर्यवेक्षक विस्तृत रिपोर्ट देंगे।अधूरी रही पोषण वाटिकाओं को भी पूरा करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अधूरी पोषण वाटिकाओं में सहजन फली सहित अन्य मौसमी सब्जियां लगवाने की कार्यवाही की जाए ।उन्होंने पोषाहार व सेनेटरी वितरण संबंधी समीक्षा करते हुए समय पर वितरण सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए।बैठक में आईसीडीएस उपनिदेशक शारदा चौधरी सहित संबंधित सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षक उपस्थित रहीं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26