
लम्पी संक्रमण से रोकने के लिए आवारा पशुओं को लगाया टीका






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।गायों में फेल रहे खतरनाक वायरस से बचाने के लिये शुरू किया टिकाकरण अभियान। लूनकरनसरए ग्रामीण क्षेत्र के पशुधन में फेल रहे खतरनाक संक्रमण लिम्पी संक्रमण को रोकने के लिये आज सोडवाली गाँव में आवारा पशु गाय बछड़ो का टीकाकरण किया गया। भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्षए समाज सेवी श्री भंवरलाल जांगिड़ ने संक्रमण रोकने में सहायक साबित हो रहा इंजेक्शन गोटफॉक्स निशुल्क उपलब्ध करवाएं। जिला महामन्त्री मदन दास स्वामी ने बताया की निशुल्क टीकाकरण अभियान समाजसेवी जिलाध्यक्ष श्री भंवरलाल जांगिड़ के सहयोग से निरंतर जारी रहेगा जो आवारा गाय बछड़ो के लगाया जायेगा। निशुल्क टीकाकरण में श्रवण कुमार कायल टाइगर फोर्स शिशपाल जी बेगडं ।ण्प्ण्ज्ण् बिझरवाली एवं उमेश कुमार बामनवालीए भाजपा जिला मंत्री अरविंद चारणए दिनेश कुमार सारस्वतएअशोक मारू एमनोहर सिंह
गंगा सिंह की भागीदारी रही।


