नोखा पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर का आमरण अनशन के समर्थन में जुटे हजारों लोग - Khulasa Online नोखा पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर का आमरण अनशन के समर्थन में जुटे हजारों लोग - Khulasa Online

नोखा पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर का आमरण अनशन के समर्थन में जुटे हजारों लोग

नोखा.पुखराज शर्मा. नोखा में आमजन की विधुत समस्याओं के निवारण हेतु पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में ग्रामीण व कस्बेवासी गुरुवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे और आमरण अनशन शुरू किया। पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने बताया कि 19 जुलाई को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर विद्युत समस्याओं का निस्तारण करवाकर आमजन को राहत दिलाने की मांग की थीए लेकिन विधुत विभाग के अधिकारियों की अकर्मण्यता के कारण आमजन को राहत नहीं दी गई।
Óजुलुस में हजारों की संख्या जुटे लोगÓ
गुरुवार को सुबह से लोग अलग.अलग वार्डों से वार्ड पार्षदों के नेतृत्व में डोल नगारों व डीजे के साथ राजेन्द्र पेट्रोल पंप पहुंचने शुरू हो गए। तत्पश्चात हजारों की संख्या में पालिका अध्यक्ष झँवर के नेतृत्व में कस्बेवासी व ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचेए जहां उपखण्ड अधिकारी को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा व भूखहड़ताल की घोषणा की।
Óनोखा पुलिस रही मुस्तैदÓ
नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मुस्तैद रही। इस दौरान थानाधिकारी स्वयं नवलीगेट पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने में लगे रहे। वहीं जवान को अलग अलग स्थानों पर पॉइंट निर्धारित कर डयूटी पर तैनात किया गया।
Óइन्होने किया संबोधितÓ
धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए सरंपच प्रतिनिधि सवाईसिंह चरकड़ा ने कहा कि आमजन की समस्याओ के वक्त जब सरकारें गूंगी .बहरी बन जाती है और विपक्ष पंगू बनकर बैठ जाता है तब आमजन को सड़को पर उतरना पड़ता है। आज हम सब लोग नोखा क्षेत्र की वि़द्युत समस्याओं को लेकर धरने पर बैठने आये है।
पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि नोखा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में पिछले 03 वर्षा से कृषि कनेक्षनों के लिए डिमाण्ड नोट जमा करवाने के बावजूद दर.दर की ठोकरे खा रहे है फिर भी आज तक उनको सामान उपलब्ध नही करवाया गयाए नोखा शहर के बीच से निकलती हाईटेंषन लाईन जिसके अण्डरग्राउण्ड केबलिंग होने के बावजूद घरों के ऊपर से जा रही लाईन हटाई नही गई हैए जिससे पट्टे आवंटन में बाधा आ रही है। उक्त हाईटे लाईन की गहराई नियमानुसार नही होने के कारण नोखा के एक यूवक की करंट से मृत्यु हो गईए इसके ठेकेदार पर कार्यवाही करते हुए परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाये। नोखा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में कुल 69 जीयो स्विच की कमी हैए जिसकी वजह से एक स्थान पर फॉल्ट आने से पूरे क्षेत्र की लाईट काट दी जाती है। पिछले सालभर से नोखा क्षेत्र में थ्री.फेस मीटर उपलब्ध नही होने के कारण डिमाण्ड भरने के बावजूद इनको मीटर उपलब्ध नही करवाये जा रहे है। नोखा क्षेत्र में 297 कृषि विद्युत कनेक्षन लम्बित हैए जिनको कनेक्षन उपलब्ध नही करवाये जा रहे है जिससे किसान वर्ग परेषान है। नोखा शहर की पीएचईडी विभाग का जो विद्युत फीडर है उसे ग्रामीण फीडर को भी साथ मेे जोड़ रखा हैए ये लाईन पीएचईडी द्वारा डिमाण्ड जमा करवाकर अलग से डलवाई गयी थीए जिसकी वजह से गांवों में फाल्ट होने से विद्युत सप्लायी बन्द कर दी जाती हैए जिसके परिणामस्वरूप ट्युबवैल बन्द हो जाते है व पानी की सप्लायी में बाधा उत्पन्न होती है। विद्युत विभाग के कन्ट्रेाल रूम के फोन नंण् 01531.220050 जो कि सर्वदा नो.रिप्लाई होता हैए ड्यूटी कर्मचारी को पाबन्द किया जायेएफोन अटेण्ड करके उपभोक्तओ को संतुष्टीप्रद जवाब दे व राणाराव जीएसएस पर लेण्डलाइन फोन लगाया जाये ताकि उपभोक्ता अपनी समस्याओं से विभाग को अवगत करवा सके। इन सब समस्याओं को लेकर ही हम सब यहां धरने एवं आमरण अनषन पर बैठने पर मजबूर हुए है। इन समस्याओं से
विभाग को लगातार सालभर से अवगत कराने के बावजूद काम नही होने पर हमे यह कड़ा कदम उठाना पड़ा। अब हम इन समस्याओं के समाधान के बिना यहां से नही उठेंगे चाहे मेरी लाश उठे।
धरने को संबोधित करते हुए पूर्व सरपंच राजाराम भादू ने कहा कि नोखा की जनता बिजली विभाग से त्रस्त हैए इसलिए आज यह जनसमूह यहां उपस्थित हुआ है।
धरने को दलित नेता मगनाराम केड़ली ने संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा में नोखा का प्रतिनिधित्व करने वाले छपास रोग से ग्रसित है वो सिर्फ
प्रेस विज्ञप्ति देने में ही रूचि रखते है आम नागरिकों की समस्याओं से उन्हे कोई सरोकार नही है। समस्याओं के सामधान के लिए सड़को पर उतरना पड़ता है जैसे आज नारायण झंवर के नेतृत्व में जनता उतरी है। वर्ष 2008.2013 तक जब कन्हैयालालजी झंवर विधायक थे तो गांव.गांव ढाणी.ढाणी में विद्युत कनेक्षन लगवाये थे नोखा को नहरी पानी की योजना भी उन्होने ही स्वीकृत करवायी थीए जो बाद मे बीजेपी सरकार ने निरस्त कर दी और अब जब कांग्रेस सरकार में नहरी पानी की योजना पुन: स्वीकृत होकर कार्य शुरू हो रहा है तो अखबारों में उसका श्रेय लेने के लिए वर्तमान भाजपा विधायक प्रेस नोट जारी कर रहे है।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रामसिंह चरकड़ा ने 10 सूत्रीय मांगों को पढकर सुनाया व कहा कि विद्युत विभाग द्वारा पिछले लम्बे समय से जन समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा हैएजिस कारण से हमें आज यहां बैठना पड़ रहा है। धरने को पूर्व सरपंच राणीदान सिंह सारूण्डाए बजरंग पालीवालए ने भी संबोधित किया।
Óये बैठे आमरण अनशन परÓ
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर के साथ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रामसिंह चरकड़ाए पार्षद जगदीश मांझूए अंकित तोषनीवालए सद्दाम हुसैनए जयकिषन जाटए पार्षद प्रतिनिधि मनोज डूडीए गोपी लखाराए सुखराम भादूए घनश्याम बिष्नोईए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आषीश प्रतानि व सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाष पारीक एवं लीलाधर लखारा आज से आमरण अनशन पर बैठे।
Óये भी रहे शामिलÓ
धरने में पूर्व सरपंच अक्षयसिंह सिंजगुरुए रामलाल सारण भामटसरए विकास मंच अध्यक्ष ललित झंवरए ईष्वरचन्द बैदए ढींगसरी सरपंच धर्मवीरसिंहए पूर्व सरपंच भीखसिंह गुन्दुसरएपूर्व जिला परिषद सदस्य हजारीलाल मण्डाएपूर्व सरपंच भेरूलाल मंडाए देवकरण काकड़एराजेंद्र घायलएपूर्व पंचायत समिति सदस्यए अजय बिष्नोई उड़सरए नगरपालिका पार्षद डॉण् सीताराम पंचारियाए लक्ष्मीदेवी राजपुरोहितए अशोक सुथारए प्रताप सियागए प्रमोद पंचारिया नारायणसिंह राजपुरोहितएहंसराज बिश्नोईएबजरंगलाल तावणियां जयकिशन महाराजए बाबूलाल जैनए भंवरलाल बाहेतीए देवकिशन चाण्डकएभरत रांकावतएदुर्गेश गर्गए
जेठाराम कुमावतए किशनाराम धोलपुरियाए बजरंग सुथारएसहीराम मेघवालएभंवर सिंह शेखावतएओमप्रकाश ज्याणीएराजू पंडियाएमदनलाल सियागएओमप्रकाश सोनीएभगवानाराम सुथारएरामावतार पारीकए मनफूल पटवारीए राधेश्याम जोशीए विजयकुमार तापड़ियाए चम्पालाल नायकए हरिराम पटवारीए गुलजारए शिवप्रकाष चाण्डकए निर्मल बुच्चाए पूर्व पार्षद श्याम पारीकए रामगोपाल बिष्नोईए मनीष धारणियां एवं अन्य हजारों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उक्त धरने पर प्रशासन व बिजली विभाग से वार्ता के लिए एक समिति का गठन किया गया हैए जिसमे पूर्व सरपंच सवाईसिंह चरकड़ाए पालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूराए पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉए सीताराम पंचारियाए श्रवणराम सुरपुराए पूर्व सरपंच राजाराम भादू कूदसुए ईश्वरचंद बैदए विकास मंच अध्यक्ष ललित झंवरए मगनाराम केड़ली को शामिल किया गया है।
Óये है 10 सूत्री मांगेंÓ
1ण् नोखा शहरी क्षेत्र दो भागों रेलवे लाइन के पूर्वी तरफ एवं रेलवे लाइन के पश्चिमा तरफ बंटा हुआ हैए जिसमें से एक क्षेत्र में यदि फाल्ट आने पर सभी क्षेत्र की लाइन की कटौति की जाती हैए जो दिनभर में लगभग 25.30 बार कटौती की जा रही है। विभाग द्वारा जियो स्वीच लगाए गए हैए लेकिन उनका रखरखाव नहीं होने के कारण उनकी कोई उपयोगिता नहीं हो रही हैए जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नोखा शहरी क्षेत्र के जीएसएस से ग्रामीण क्षेत्र का फीडर अलग किया जाए।
2ण् नागौर रोड़ से लेकर रोड़ा तक हाईटेंशन घरों के ऊपर से गुजर रही है जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। वर्तमान प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के अन्तर्गत जो पट्टे जारी किए जा रहे है। अभियान के तहत भी निवासीयों को हाईटेंशन लाइन की वजह से पट्टे जारी नहीं हो पा रहे है। जबकि लाइन की अण्डरग्राउण्ड केबलिंग होने से कोई उपयोगिता नहीं है। लाइनों का हटाया जाना चाहिए।
3ण् नोखा शहर की पीएचईडी विभाग का जो विद्युत फीडर है उसे ग्रामीण फीडर को भी साथ में जोड़ रखा हैए ये लाइन पीएचईडी द्वारा डिमांड जमा करवाकर अलग से डलवाई गई थी। जिसकी वजह से गांवों में फाल्ट होने से विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाती हैए जिसके परिणामस्वरूप ट्युबवैल बंद हो जाते है व पानी की सप्लाई में बाधा उत्पन्न होती है। ये फीडर अलग करवाया जाए।
4ण् नोखा शहर के विद्युत विभाग कार्यालय में थ्री.फेस मीटर की उपलब्धता नहीं होने के कारण नागरिकों को उक्त कनेक्शन की उपलब्धता नहीं हो रही है। उच्चाधिकारियों को बार.बार अवगत करवाने के उपरान्त भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अत: तुरन्त प्रभाव से थ्री.फेस मीटर उपलब्ध करवाए जाए।
5ण् नोखा शहरी क्षेत्र में जगह.जगह पर लोहे के पोल लगे हुए हैए जिससे करंट प्रवाहित होने से आए दिन पशुओं के मरने की घटनाएं हो रही है। अभी वर्तमान में प्रशासन शहरों के संग अभियान चल रहा हैए इसके अन्तर्गत विद्युत विभाग को अलग से बजट आवंटित किया गया हैए विस्तृत कार्य योजना बनाकर प्रति सप्ताह कम से कम 10 लोहे के पोल चिन्हित करके बदलवाए जाए।
6ण् विद्युत विभाग के कन्ट्रोल रूम के फोन नं ण् 01531.220050 जो कि हमेशा नो.रिप्लाई होता हैए ड्युटी कर्मचारी को पाबंद किया जाएए फोन अटेंड करके उपभोक्तओं को संतुष्टीप्रद जवाब दे।
7ण् राणाराव जीएसएस में लेंडलाइन कनेक्शन नहीं हैए जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। यहां लेंडलाइन कनेक्शन लगवाया जाए।
8ण् नोखा नगरपालिका के वार्ड नं ण् 05 कानपुरा बस्ती में 33 केण्वीण् की अण्डरग्राउण्ड लाइन तीन फीट गहरी थीए जबकि नियमानुसार छ: फीट होनी चाहिएए जिसकी वजह से पानी का कनेक्शन लेते समय लाइन से करंट प्रवाहित होने से हुई दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जिसके लिए लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाकर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलवाया जाए।
9ण् यह कि नोखा उपखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार दिन में 25.30 बार अघोषित कटौति एवं बार.बार फाल्ट होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल व घरेलू व्यवस्थाएं बाधित हो रही है।
10ण् नोखा उपखंड क्षेत्र में वर्ष 2021 तक 297 कृषि विद्युत कनेक्शन लम्बित चल रहे हैए जिन्हें अविलम्ब जारी किया जाए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26