बीकानेर, जैसलमेर सहित इन जिलों में आंधी चलने का अलर्ट,तेज हवा से किले के पत्थर घरों पर गिरे

बीकानेर, जैसलमेर सहित इन जिलों में आंधी चलने का अलर्ट,तेज हवा से किले के पत्थर घरों पर गिरे

जैसलमेर। भीषण गर्मी से जूझ रहे राजस्थान के लिए गुरुवार की सुबह राहत भरी रही है। प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बुधवार देर रात से ही तेज हवा चल रही है। बादल छाए हुए हैं। जयपुर में दोपहर में बूंदाबांदी भी होने लगी।
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार बीते करीब एक सप्ताह से चिलचिलाती धूप और लू का सामना कर रहे लोगों के लिए आने वाले दो दिन सुकून भरे रहेंगे। मौसम बदलने से तापमान में गिरावट रहेगी। जयपुर मौसम केंद्र ने बुधवार को राज्य में सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर समेत उत्तर-पश्चिमी बेल्ट में धूल भरी आंधी चलने का अलर्ट जारी किया था।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी तेज अंधड़ की संभावना है। जैसलमेर में बुधवार रात आए डस्ट स्टॉर्म के कारण शहर में काफी नुकसान हुआ है। करीब 60्यरू की रफ्तार से चली हवाओं के कारण सोनार दुर्ग से भी कई पत्थर खिसकर नीचे घरों और दुकानों पर आ गिरे।
तापमान आज 3-4 डिग्री कम रहने की संभावना
मौसम में बदलाव का ये दौर बुधवार दोपहर बाद से ही शुरू हो गया था। उदयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में दोपहर बादल अचानक धूलभरी हवाएं चलने के बाद आसमान में बादल छाने लगे। उदयपुर, सिरोही समेत कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बीती पिछले 24 घंटे के दौरान जालौर, उदयपुर, सिरोही, बाड़मेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, जैसलमर, पाली, नागौर, सीकर, अजमेर, जोधपुर, झुंझुनूं, जयपुर, चूरू, करौली, अलवर, टोंक, सवाईमाधोपुर, दौसा जिलों में कई जगह धूलभरी आंधी चली। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मौसम में हुए इस बदलाव से आज प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर सकता है।
40 डिग्री से नीचे रहेगा तापमान
जयपुर मौसम केंद्र से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में आज अधिकांश जगह आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं कई जगहों पर दिन आज भी धूलभरी आंधी चल सकती है। प्रदेश के कई शहरों में आज दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है। कल से मौसम में बदलाव आएगा और फिर से मौसम शुष्क रहने लगेगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |