
मानसिक तनाव के चलते वन विभाग के पेड़ पर लटक कर युवक ने दी अपनी जान,





बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एक युवक ने पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली। मृतक श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के प्रताप बस्ती में रहने वाला रेवंतगिरी पुत्र जुगल गिरी है। जानकारी के अनुसार कस्बे के पास ही स्थित वन विभाग के पेड़ों पर एक युवक का शव लटकते हुए देखा गया। किसी ने पुलिस को इस आशय की जानकारी दी। इस पर एसआई बीरबल ढाका मौके पर पहुंचे। पड़ताल करने पर युवक की पहचान रेवंत गिरी के रूप में हुई। उसके परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी गई। कुछ ही देर में परिजनों ने पहुंचकर इसकी शिनाख्त की। प्रताप बस्ती निवासी रेवंतगिरी पुत्र जुगलगिरी के फांसी लगाने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ दिन से तनाव में चल रहा था। ऐसे में उसने अपना जीवन समाप्त कर लिया। उसका शव बाद में पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम हुआ करके शव परिजनों को सौंप दिया गया।
