
राजस्थान हाउस और सर्किट हाउस में रुकना होगा महंगा






जयपुर। वित्तीय संकट से जूझ रही गहलोत सरकार ने प्रदेश के सभी सर्किट हाउस और राजस्थान हाउस की अलग-अलग श्रेणियों में दरों में बढ़ोतरी की है. ये बढ़ोतरी 3 रुपये से लेकर 150 रुपए तक की गई है. यानी अब सर्किट हाउस और राजस्थान हाउस में रुकने के लिए थोड़ी ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. मंत्रियों और अफसरों की विदेश यात्राओं पर रोक लगाने के बाद नए वर्ष में गहलोत सरकार ने राज्य की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए ये बड़ा निर्णय लिया है.
राज्य सरकार ने राजस्थान में स्थित समस्त विश्राम भवनों एवं राजस्थान हाउस, जोधपुर हाउस, नई दिल्ली में आवास और भोजन की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. ताकि सर्किट हाउस में दी जाने वाली सुविधाओं में क्वॉलिटी बनी रहे.
2015 के बाद में वापस दरों को किया रिवाइज
सरकार ने दिसंबर 2015 के बाद में वापस दरों को रिवाइज किया है. माना जा रहा है कि इससे विश्राम भवनों की स्थिति में सुधार होगा. संकट से जूझ रही गहलोत सरकार ने सरकार ने मंत्रियों और विधायकों की विदेश यात्राओं पर रोक लगाने के बाद राज्य के सभी विश्रामगृह की दरें बढ़ाकर आर्थिक सेहत सुधारने की कवायद की है.
राजस्थान हाउस नई दिल्ली एवं विश्राम भवनों में कैटेगरी की दरें
जयपुर के अलावा राजस्थान में दर सुईट की दर 100 की जगह 200 रुपए, एसी 100 की जगह 200, नॉन एसी 75 की जगह 100, चाय 4 की जगह 10, कॉफी 06 की जगह 15, नास्ता 30 की जगह 60 रुपये में मिलेगा.
जयपुर विश्राम भवन की दर- सुईट की दर 150 की जगह 300, एसी 150 की जगह 300, नॉन एसी 100 की जगह 200, चाय 4 की जगह 10, कॉफी 06 की जगह 15, नास्ता 30 की जगह 60 रुपये में मिलेगा.
राजस्थान हाउस, जोधपुर हाउस की दर- सुईट की दर 300 की जगह 400-एसी 300 की जगह 400, नॉन एसी 100 की जगह 200, चाय 4 की जगह 10, कॉफी 06 की जगह 15, नास्ता 30 की जगह 60 रुपये में मिलेगा.
विश्राम भवनों की दरें- अन्य राज्य के जज, अवकाश पर राज्य के पात्र अधिकारी एवं अखिल भारतीय सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कैटेगरी के लिए ङ्कढ्ढक्क सुईट 350 की जगह 500 रुपये में, एसी 200 की जगह 300 रुपये में, कूलर कमरा 125 की जगह 175 रुपये में, लंच, डिनर 40 की जगह 100 रुपये में दिया जाएगा.
इसके साथ ही अन्य राज्य, भारत सरकार के अधिकारी, पूर्व मंत्री विधायक एवं पात्र सेवानिवृत्त अधिकारी कैटेगरी के लिए ङ्कढ्ढक्क सुईट 900 की जगह 1000 रुपये में, एसी 400 की जगह 500 रुपये में, कूलर कमरा 250 की जगह 375 रुपये में, लंच, डिनर 40 की जगह 100 रुपये में
राजस्थान हाउस नई दिल्ली में निर्धारित दर- ङ्कढ्ढक्क सुईट 300 की जगह 400 रुपये में, एसी 300 की जगह 400 रुपये में, लंच, डिनर 40 की जगह 100 रुपए कर दिया गया है.


