एटीएस की बड़ी कार्यवाही 11 करोड़ की 7 किलो हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार - Khulasa Online एटीएस की बड़ी कार्यवाही 11 करोड़ की 7 किलो हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार - Khulasa Online

एटीएस की बड़ी कार्यवाही 11 करोड़ की 7 किलो हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में 11 करोड़ रुपए की 7 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई है. तस्कर पाकिस्तान से लाकर इसे पंजाब ले जा रहे थे. इसे बाड़मेर में एटीएस ने पकड़ लिया ओर एक युवक को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने खुलासा किया है कि पहली बार राजस्थान के इस इलाके में हेरोइन तस्करी का पैटर्न पंजाब जैसा ही था. असल में, इस हेरोइन को पाकिस्तान से लाकर राजस्थान के रास्ते पंजाब ले जा रहे थे. इससे साबित होता है कि एक बार फिर से पंजाब को उड़ता पंजाब बनाने की साजिश राजस्थान के रास्ते रची जा रही है. सरहद पार पाकिस्तान के भारत के पंजाब मे नशे के गंदे कारोबार के मंसूबे है कि खत्म हो ही नही रहे है. पंजाब के बॉर्डर पर क्चस्स्न की चौकसी के बढऩे के बाद पाकिस्तान ने शांत सरहद कही जाने वाली राजस्थान की बाड़मेर बॉर्डर को अपने निशाने पर लिया है. अफगानिस्तान से पाकिस्तान होते हुए भारत के रास्ते पंजाब के अलग-अलग जगहों पर बाजार में बेचने के लिए ले जाई जा रही हेरोइन को एटीएस और एसओजी ने बाड़मेर पुलिस के साथ मिलकर बचाया खान नामक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई में 7 किलो हेरोइन के साथ बचाया खान नामक युवक को बाड़मेर जिले के बीजराड़ थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया है.
एटीएस के एडिशनल एसपी ओमप्रकाश उज्ज्वल ने बताया कि एटीएस, एसओजी को सरहद पार से हेरोइन आने की जानकारी मिली थी. इस इनपुट पर उन्होंने बाड़मेर पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन की तैयारी की. जिसके बाद बीजराड़ थाना क्षेत्र में इस कार्यवाई को अंजाम दिया गया. बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 11 करोड़ रुपए है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, नशे यह खेप सीमा पार पाकिस्तान से पंजाब जाने के लिए आई थी. इसे पंजाब में सप्लाई किया जाना था. पहली बार सरहदी बाड़मेर में पंजाब में हेरोइन तस्करी की तर्ज पर इसे तारबंदी के ऊपर से अलग अलग पैकेट बनाकर फेंका गया, जिसे इस युवक ने एकत्रित कर आगे ले जाने का प्लान बनाया गया था.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26