जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में एमएम स्कूल की टीम सेमीफाइनल में - Khulasa Online जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में एमएम स्कूल की टीम सेमीफाइनल में - Khulasa Online

जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में एमएम स्कूल की टीम सेमीफाइनल में

खुलासा न्यूज, बीकानेर। 67वीं जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकूद क्रिकेट प्रतियोगिता मे बीकानेर की मोहता मूलचंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शुक्रवार को अपना सुपर 8 तथा क्वाटर फाइनल के दोनों मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की। एम एम स्कूल के शारीरिक शिक्षक गौरव पुरोहित ने बताया कि एम. एम. स्कूल ने अपना सुपर 8 मैच का मुकाबला सनसिटी स्कूल नोखा के विरुद्ध खेला जिसमें एम.एम. स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 8 ओवर मे 88 रन बनाए। इस मैच के दौरान अजय सियाग ने नाबाद 28 रन बनाए। वापसी बल्लेबाजी करने उतरी सनसिटी की टीम मात्र 13 रन पर आलऑउट हो गयी। इस मैच में अजय सियाग, पवन व्यास, कृष्णा श्री माली ने 3-3 विकेट लिए और लवकेश स्वामी ने 1 विकेट लेकर 75 रनों से मैच जीता। टीम प्रबंधक कुंदन धर तंवर ने बताया की क्वार्टरफाइनल मैच मे एम. एम. स्कूल ने ओम पब्लिक स्कूल नोखा को एकतरफा हराया। जिसमें कप्तान अमन व्यास ने नाबाद 53 रन तथा भवानीशंकर रंगा ने 30 रन बनाए। इस मैच में सामने वाली टीम को 8 ओवर मे 106 रन का लक्ष्य दिया गया। जिसमें विपक्षी टीम निर्धारित ओवर मे 29 रन ही बना पाई। इस मैच में एम. एम. स्कूल कि तरफ से कृष्णा श्रीमाली ने 2 लवकेश स्वामी ने 1 ओर अजय सियाग ने 1 विकेट लेकर ऐतिहासिक जीत हासिल कर 17 बॉयज वर्ग के सेमीफाइनल मे अपना स्थान बनाया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26