
प्रदेश प्रभारी का बीकानेर दौरा : मिलन ट्रेवल्स के पास अरुणसिंह का धूमधाम से किया स्वागत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए हैं। कई जगहों पर प्रभारी अरुणसिंह का स्वागत किया गया।
भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ ने बीकानेर बाईपास से स्वागत करते हुए होर्डिंग फूल मालाओं ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया । बीकानेर जयपुर रोड मिलन ट्रैवल्स के पास भाजपा नेता जतिन सहल,मनीष सोनी,ओमप्रकाश मीणा, दुष्यंत तंवर,मधुप शर्मा, मुकुल आचार्य, राजकुमार, मांगीलाल, रणजीत सिंह ने स्वागत किया।


