
ड्राइवर सड़क पर अपनी गाडी खडी कर ठीक कर रहा था लाईट तभी दूसरे ट्रोले ने मारी टक्कर कुचल डाले दोनो पैर पैर






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ से निकलते ही हाइवे पर बीकानेर की ओर रात 2.30 बजे एक खड़े ट्रोले के पीछे से ट्रोले ने टक्कर मार दी जिसमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरी का एक ट्रोला सड़क पर खड़ा था और उसका ड्राइवर उसकी लाइट व कोई तार ठीक कर रहा था। तभी पीछे से आ रहे बजरी के ट्रोले ने टक्कर मार दी और टक्कर के कारण आगे का ट्रोला सड़क पर लुढ़क गया। इस टक्कर से ड्राइवर गिर गया व उसके पैरों के ऊपर से चक्के निकल गए जिससे घायल के पैर कुचल गए। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस व आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायल की स्थिति गंभीर देख उसे 108 में सीधे बीकानेर पीबीएम ले जाया गया। मौके पर पुलिस हेड कांस्टेबल सेवाराम भी पहुंचे व मामले की जांच कर रहें है।


