हॉट स्पॉट बना श्रीडूंगरगढ़, एसडीएम दिव्या अलर्ट मोड पर, निजी लैब संचालक लगाई जमकर फटकार - Khulasa Online हॉट स्पॉट बना श्रीडूंगरगढ़, एसडीएम दिव्या अलर्ट मोड पर, निजी लैब संचालक लगाई जमकर फटकार - Khulasa Online

हॉट स्पॉट बना श्रीडूंगरगढ़, एसडीएम दिव्या अलर्ट मोड पर, निजी लैब संचालक लगाई जमकर फटकार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ हॉट स्पॉट बना है। जहां पैर रखों वहीं खतरा है। जनता में कोरोना नियमों की पालना करवाने हेतु उपखण्ड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी और डिप्टी दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों के साथ नगरपालिका कर्मी, उपखण्ड कार्यालय कर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाला गया। एन एच 11 के घुमचक्कर चौराहे से शुरू हुई फ्लैग मार्च गांधी पार्क, सरकारी हॉस्पिटल, तुलसी सेवा संस्थान, रानी बाजार के साथ कई मुख्य गलियों से होता हुआ ऑटो स्टैंड तक गया। इस फ्लैग मार्च का दौरान उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी और सीओ दिनेश कुमार ने दुकानदारों, व्यापारियों, वाहन चालकों के साथ आमजन से आवश्यक रूप से मास्क पहनने की अपील की और मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाया।

निजी लैब वाले भी मजाक में ले रहे कोरोना को
एसडीएम चौधरी और सीओ दिनेश कुमार ने सरकारी हॉस्पिटल के पास स्थित निजी लैब के खुद मालिक द्वारा ही मास्क नहीं पहने जाने पर जमकर फटकार लगाई। सीओ ने कहा कि लैब के नाम के अनुरूप कार्य करते हुए मास्क पहनो। इसके बाद उसने मास्क पहन गलती स्वीकार की।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26