कोलायत व बज्जू पंचायत समिति में सोडियम हाइपोक्लोराइट का हो छिड़काव, विकास अधिकारियों को दिए निर्देश - Khulasa Online कोलायत व बज्जू पंचायत समिति में सोडियम हाइपोक्लोराइट का हो छिड़काव, विकास अधिकारियों को दिए निर्देश - Khulasa Online

कोलायत व बज्जू पंचायत समिति में सोडियम हाइपोक्लोराइट का हो छिड़काव, विकास अधिकारियों को दिए निर्देश

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोलायत विधान सभा क्षेत्र की पंचायत समिति बज्जू खालसा और पंचायत समिति कोलायत की ग्राम पंचायतों में कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव एवं मास्क वितरण करवाने के निर्देश संबंधित विकास अधिकारियों को दिए है। उन्होंने बज्जू खालसा और कोलायत पंचायत समिति के विकास अधिकारी को सोडियम हाइपोक्लोराइट और मास्क शीघ्र क्रय करवाने के निर्देश दिए है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कोलायत की 43 और बज्जू खालसा पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों में कोविड-19 के रोगी आने की वजह से ग्राम पंचायतों के मुख्य सार्वजनिक स्थान, कोविड रोगी के केटोन्मेट एरिया में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जाना सुनिश्चित करने निर्देश दिए है। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम स्तरीय कमेटी यथा सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक की उपस्थिति में सोडियम हाइपोक्लोराइड की खरीद करवाने के निर्देश दिए है।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों पंचायत समितियांे की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 50-50 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड रिजर्व में रखा जाए। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक हजार मास्क उरमूल ट्रस्ट/राजीविका/अन्य से खरीदकर गांवों में वितरित करवाया जाए,जिसमें विशेष रूप से नरेगा श्रमिक व अन्य श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर वितरित किए जाये।
इस संबंध में दोनों ही विकास अधिकारियों ने ग्राम पंचायत कमेटी के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उक्त कार्य के लिए कोलायत पंचायत समिति के लिए अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका को और पंचायत समिति बज्जू खालसा के लिए सहायक विकास अधिकारी किशनाराम प्रजापत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। दोनों ही नोडल अधिकारी सभी ग्राम पंचायतों में सोडियम हाइपोक्लोराइड एवं मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे करते हुए कार्य करवाएंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26