खेल शिक्षकों के मानसिक तनाव को नियंत्रित करने मददगार साबित होगी खेल स्पर्धाएं - Khulasa Online खेल शिक्षकों के मानसिक तनाव को नियंत्रित करने मददगार साबित होगी खेल स्पर्धाएं - Khulasa Online

खेल शिक्षकों के मानसिक तनाव को नियंत्रित करने मददगार साबित होगी खेल स्पर्धाएं

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शिविरा पंचांग में राज्य के शिक्षा शिक्षा विभाग ने शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिताओं की तिथियां अब तक घोषित नहीं की है । जिसको लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला से उनके निवास पर संगठन के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य के नेतृत्व में मिला एव ज्ञापन देकर ब्लाक व जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओ के आयोजन की तिथियां घोषित करने की मांग की है । संगठन के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ने शिक्षामंत्री को अवगत करवाया कि राज्य में सभी प्रकार के आयोजन सम्पन्न हो रहे है ऐसे में शिक्षको की क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजित नहीं होना शिक्षको की प्रतिभा कौशल में बाधक होगा । जल्द शिविरा पंचांग में संशोधन कर उक्त खेलकूद प्रतियोगिता की तिथियां घोषित की जानी चाहिए ।
संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास की और से लिखे गए पत्र में राज्य में मंत्रालयिक कर्मचारियों की तरह शिक्षकों की भी खेलकुद प्रतियोगिता आयोजित करने की मांग की गई।प्रदेश अध्यक्ष सम्पत सिंह व प्रदेश संगठन मंत्री प्रहलाद शर्मा ने एक बयान में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में खेलकूद को स्थायी मान्यता प्राप्त है । खेल शिक्षा के अनेक सरोकारों की पूर्ति करता है । शिक्षक व शिक्षा के मानसिक सरोकार प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कहीं न कहीं सीखने – सिखाने हेतु खेल जगत से जुड़े हुए हैं ।शिक्षको के मानसिक तनाव को नियंत्रित करने में खेल प्रतियोगिता की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है । ऐसे में जल्द शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन की तिथियां घोषित किया जाना समीचीन होगा । संगठन शिष्टमंडल को शिक्षामंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस पर निर्णय करने की बात कही।शिक्षामंत्री से मिलने वालों में रवि आचार्य,सुरेश व्यास,नरेंद्र आचार्य आदि समिलित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26