
सार्वजनिक स्थान पर थूकना पड़ा महंगा, प्रशासन हुआ सख्त





श्रीडूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी). श्रीडूंगरगढ़ में बाजार में आने से पहले नागरिकों को अब कोरोना गाइडलाइन की पालना करना अनिवार्य कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती प्रारंभ कर दी है। शुक्रवार को पुलिस ने नागरिकों से मास्क लगाने की समझाइश की वहीं सार्वजनिक स्थान पर थूकने के लिए 2 जनों के 200 200 रुपए के चालान भी काटे। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने के 100-100 रुपए के 31 चालान काटे गए। शिवराण ने कहा कि नागरिकों से अपील है कि कोरोना के प्रभाव को देखते हुए मास्क का प्रयोग करें और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बाज आए। शिवराण ने सामाजिक दूरी को अपनाने की बात भी कही।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |