ग्रामीणों का धरना समाप्त, पांच अध्यापकों की नियुक्ति के लिखित आदेश जारी - Khulasa Online ग्रामीणों का धरना समाप्त, पांच अध्यापकों की नियुक्ति के लिखित आदेश जारी - Khulasa Online

ग्रामीणों का धरना समाप्त, पांच अध्यापकों की नियुक्ति के लिखित आदेश जारी

बज्जू. तिलाराम बरसलपुर ग्रामीणों के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरसलपुर में शिक्षण व्यवस्था कि 4 सूत्री मांगों को लेकर के चल रहा धरना मांगे माने जाने के बाद समाप्त कर दिया। मौके पर पहुंचे कोलायत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मूलसिंह, बज्जू उपखंड अधिकारी हरिसिंह शेखावत , बज्जू सीआई बालवतराम मेघवाल, प्रशासन की मौजूदगी में ग्रामीणों की जायज मांगों को देखते हुए 5 अध्यापक नियुक्त लिखित आदेश किए गए। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों से कहा अगर आपके गांव में सेवानिवृत्त अध्यापक हो या बीएड धारी पात्रता वाला व्यक्ति है तो उसको भी इस स्कूल में विकास निधि द्वारा मासिक वेतन देय पर रखने का भी आदेश है। उसके लिए ग्रामीणों ने मौके पर ही दो नाम बताएं और उनकी भी कागज कार्रवाई प्रक्रिया कर दी गई है। इस पर ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया। वार्ता के दौरान संयुक्त संघर्ष कमेटी के कैलाश चंदेल, नरेश चंदेल, पूनम सिंह भाटी, महेंद्र चौहान, देबूराम पंवार, मुकेश चन्देल, मनोज, विनोद सोनी, पोकरराम सेजू, सरपंच प्रतिनिधि थारूराम मेघवाल, छात्र नेता पन्नालाल, अपुराम , हिरालाल, खेताराम, देवीलाल चन्देल, लीलाधर आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26