पशुओं के कारण ट्रेन हादसे को रोकने के लिए बनेगी विशेष तरह की सुरक्षा दीवार, रेल मंत्रालय का फैसला - Khulasa Online पशुओं के कारण ट्रेन हादसे को रोकने के लिए बनेगी विशेष तरह की सुरक्षा दीवार, रेल मंत्रालय का फैसला - Khulasa Online

पशुओं के कारण ट्रेन हादसे को रोकने के लिए बनेगी विशेष तरह की सुरक्षा दीवार, रेल मंत्रालय का फैसला

नई दिल्ली। ट्रेन की पटरियों पर पशुओं के चलते होने वाले हादसों को रोकने के लिए रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। अब रेल ट्रैकों की दोनों तरफ विशेष तरह की सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी। इसकी नई डिजाइन को मंजूरी दे दी गई है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि प्रारंभिक चरण में एक हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैकों पर दोनों तरफ से सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी। प्रयोग अगर सफल रहा तो इसे विस्तार दिया जाएगा।
वंदे भारत ट्रेनों से पशुओं के टकराने के बाद लिया गया फैसला
माना जा रहा है कि रेलवे ने यह निर्णय हाल के दिनों में वंदे भारत ट्रेनों से पशुओं के टकराने की घटनाओं के बाद लिया गया है। रेल मंत्री ने बताया कि नई डिजाइन की बाउंड्रीवाल अगले पांच से छह महीने में वैसे रेल ट्रैक पर बनाई जाएगी, जहां से सौ किमी से ज्यादा की रफ्तार से ट्रेनें गुजरती हैं। इससे पटरियों पर पशुओं एवं अचानक आ गए लोगों के चलते होने वाले रेल हादसों पर काफी हद तक नियंत्रण लगाया जा सकेगा। रेल मंत्री कहा था कि पटरियों पर मवेशियों का आना लगा रहता है। वंदे भारत ट्रेन को डिजाइन करते समय इसका ध्यान रखा गया है। ऐसे हादसे को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
80 हजार रेल सुपरवाइजरों की प्रोन्नति की राह हुई आसान
उधर, केंद्र सरकार ने रेल सुपरवाइजरों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए उनकी पदोन्नति के रास्ते खोल दिए हैं। अब वे भी पदोन्नत होकर लेवल-नौ यानी रीजनल मैनेजर तक पहुंच सकते हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि सरकार के इस फैसले से रेलवे के 80 हजार कर्मचारियों को फायदा होगा। उन्हें भी 54050 रुपये का पेग्रेड मिल सकेगा। रेलवे बोर्ड के प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्तर पर सहमति बनने के बाद वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसी महीने से कर्मचारियों को प्रोन्नति के मौके मिलने लगेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26