
बीकानेर- 18 वर्ष से 44 वर्ष के युवाओं के लिए विशेष सूचना






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राज्य सरकार के द्वारा शुरू किए गये 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन कल मंगलवार 4 मई को खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 10:00 बजे से शुरू होगा। खाजूवाला चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमरचंद बुनकर ने बताया की प्रथम दिन खाजूवाला सीएचसी में 200 लोगों के वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं ओर रजिस्ट्रेशन के बाद सीएचसी खाजूवाला टीकाकरण केन्द्र व दिन का स्लॉट बुक करना होगा और तय स्थान व दिन पर वैक्सीन लगवाने पहुंचना होगा।
यदि आपने अभी तक पंजीयन नहीं करवाया है तो https://selfregistration.cowin.gov.in/ दिए गए लिंक अथवा आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करवाएं व कल 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजूवाला में वैक्सीनेशन किया जाएगा।
नोट:- नोट 4 मई मंगलवार को 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा।


