सूदखोर ने जान से मारने की धमकी

सूदखोर ने जान से मारने की धमकी

बीकानेर। शहर में सूदखोर की कमी नहीं है प्रत्येक जगह पर बड़े- बड़े सूदखोर बैठे है जो 5 रुपये से लेकर 20 रुपये सैकड़े तक के ब्याज पर रुपये का लेन- देन करते है। अगर समय पर रुपये नहीं दिये तो ब्याज की राशि बढ़ती ही जाती है। ऐसा ही मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आए है। सूदखौर की जानलेवा धमकी से आंतकित गुलजार बस्ती के कॉलोनाईजर ने सुरक्षा के लिये पुलिस से गुहार लगाई है। पीडि़त के परिवाद पर कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर कुख्यात सूदखोर को तलब कर लिया है। जानकारी के अनुसार गुलजारी बस्ती कॉलोनाईजर ने सप्ताहभर पहले अपर पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार मीणा के समक्ष परिवाद पेश कर अवगत कराया कि जरूरत पडऩे पर मैंने सूदखोर से 11 हजार रूपये पंाच प्रतिशत ब्याज पर उधार लिये थे,जिसमें आधी से ज्यादा रकम चुकता कर चुका हूं,इसके बाजवूद सूदखोर मेरे से पूरी रकम वसूली के लिये दबाव बना रहा है और उसने मुझे तथा मेरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी है,पीडि़त ने बताया कि कुछ माह पहले सूदखोर ने मुझे अपने घर बुलाकर पिस्तोल दिखाते हुए धमकाया था कि मेरी पूरी रकम ब्याज समेत नहीं दी तो ठीक नहीं रहेगा। कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि गुलजार बस्ती निवासी अयूब अली के परिवाद पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है,उसके परिजनों से बयान ले लिये है और जल्द ही आरोपी को थाने तलब कर पूछताछ की जायेगी।

Join Whatsapp 26