Gold Silver

बीकानेर सहित इन ज़िलों में NIA ने मारा छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में NIA ने आज कई जगहों पर एक साथ छापे मारे। लॉरेंस गैंग के गुर्गों और सपोर्ट करने वालों के खिलाफ NIA ने एक्शन लिया है। राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में एक साथ छापे मारे गए। NIA की टीम राजस्थान में नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानर और हनुमानगढ़, भरतपुर में छापेमारी कर रही है। प्रदेश के कई बड़े व्यापारियों से भी NIA पूछताछ कर सकती है। NIA के पास इनपुट है कि लॉरेंस और बंबीहा गैंग को सपोर्ट करने वाले इन राज्यों में मौजूद हैं। इस गैंग से जुड़े हर व्यक्ति तक पहुंचने के लिए यह छापेमारी हुई है।सूत्रों की मानें तो राजस्थान में लॉरेंस की मदद करने वाले लोग एजेंसी के रडार पर हैं। इसमें कुछ बड़े बिजनेसमैन और लोकल बदमाश भी शामिल हैं। एजेंसी के पास इस बात का इनपुट है। इस सरप्राइज सर्च के दौरान इन के घरों और अन्य जगहों पर सर्च चल रही है। हथियार और अन्य सामान भी मिल सकता है। हालांकि राजस्थान पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है।

Join Whatsapp 26