न्याय का मार्ग सर्वश्रेष्ठ:- कोमल भाटी - Khulasa Online न्याय का मार्ग सर्वश्रेष्ठ:- कोमल भाटी - Khulasa Online

न्याय का मार्ग सर्वश्रेष्ठ:- कोमल भाटी

बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल में आज विद्यार्थियों से साक्षात्कार किया आरजेएस में चयनित विद्यालय की पूर्व छात्रा कोमल भाटी ने। कोमल विद्यालय मैं आकर अत्यंत रोमांचित थी। सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों से अपने संस्मरण को साझा करते हुए कोमल ने कहा कि वह भी आरएसवी की एक साधारण छात्रा थी तथा उसे भी अपने गुरुओं की बातें अध्ययन के समय अत्यंत कठिन लगती थी। अब व्यवहारिक जीवन में उन बातों का महत्व स्वयं ही स्पष्ट होता जा रहा है। कक्षा इलेवंथ, ट्वेल्थ में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अपनी रुचि को ध्यान में रखते हुए बड़ी सावधानी से अपने विषय का चयन करना चाहिए जिससे भविष्य में अपना कैरियर बनाने में कोई दिक्कत नहीं आए। एलएलबी तथा एल एल एम करने के साथ-साथ आरजेएस की तैयारी प्रारंभ कर दी थी। गुरुओं के मार्गदर्शन और कठिन परिश्रम को ही कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि यदि प्रथम प्रयास में आपको सफलता नहीं मिल रही तो इसका मतलब है कि आपके प्रयास में कोई कमी है और निश्चित रूप से श्रेष्ठ सफलता आपका इंतजार कर रही है अतः अपने परिश्रम पर और स्वयं पर अधिक विश्वास के साथ कार्य करना उचित रहता है। छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए प्रश्नों का जवाब देते हुए भाटी ने कहा कि जीवन में न्याय का रास्ता ही सर्वश्रेष्ठ होता है इसीलिए उन्होंने न्यायिक सेवा को अपने लिए श्रेष्ठ माना। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता निरंतर परिश्रम तथा अपने लक्ष्य पर बने रहना ही आपको सफलता दिलवाता है। आपने कहा कि विद्यार्थियों को योगा और मेडिटेशन करते रहना चाहिए यह विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी होता है। विद्यार्थियों से कोमल भाटी का परिचय करवाते हुए विद्यालय की एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर ऋतु शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि आप ही के मध्य से सफलता के शिखर पर पहुंचने वाली कोमल से आपको अवश्य प्रेरणा लेनी चाहिए। सीनियर विंग कोऑर्डिनेटर रविंद्र भटनागर ने कोमल को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया तथा अध्यापक के लिए इसे सबसे बड़ा सम्मान बताया कि उनके विद्यार्थी सफलता के शिखर को प्राप्त कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26