बुधवार सुबह पहली लिस्ट में आये इतने मरीज, इन इलाको से

बुधवार सुबह पहली लिस्ट में आये इतने मरीज, इन इलाको से

बीकानेर में एक बार फिर कोरोना रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। मंगलवार को ेको एक बार फिर 131 का आंकड़ा पहुंचा तो वहीं बुधवार को सुबह पहली लिस्ट में 48 मरीज सामने आए है। पीबीएम अस्पताल में अभी भी 33 रोगी भर्ती हैं। वहीं कुल एक्टिव केस 829 है। पीबीएम अस्पताल में भर्ती रोगी भी पॉजिटिव आए हैं। हमेशा की तरह इस बार भी सूची में बड़ी संख्या अस्पताल में भर्ती मरीजों की है। एक्सपर्ट का मानना है कि अस्पताल में ही संक्रमण फैला हुआ है।करनी नगर,कुचेरा आथुनी,हनुमान हत्था,भटडो का चोक,रिडमलसर, जामसर,व्यास कॉलोनी, वीरा सेवा सदन,kk कॉलोनी,गोस्वमी चोक,अम्बेडकर कॉलोनी, रानी बाज़ार,पलना, सुदरसना नगर प्रताप बस्ती,लाल quater, पारीक चोक,जम्भेस्वर कॉलोनी,ब्रमपुरी चोक,पुलिस quater, पूगल फांटा,बेदो का चोक,शास्त्री नगर,मरोठी चोक,बंगला नगर, जलाभसर वार्ड 4,उदासर वार्ड 9

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |