Gold Silver

सुबह 370 के बाद इतने आए नए संक्रमित, इन क्षेत्रों से आए मरीज

बीकानेर. पिछले दो दिन से सुबह की रिपोर्ट में चार सौ से ज्यादा पॉजिटिव केस आने के बाद रविवार को  सुबह की रिपोर्ट में 370 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं शाम40 पॉजिटिव आए। कुल 410 आए है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि मौसम के कारण संक्रमण फैलता है।
इनमें पुष्करणा स्टेडियम, सोलर प्लांट जामसर से 5, गोगागेट, पलाना से 2, सुजानदेसर, करणीनगर, पारीक चौक, लालगढ़ गली नं 6, तिलकनगर, शिव कॉलोनी, धर्मनगर द्वार के अंदर, इन्द्रा कॉलोनी, धोबी तलाई, वृंदावन होटल, बीकासर नोखा से वार्ड नं 13, 14, 44, रोडा नोखा, अणखीसर, नोखा गांव, मढ कोलायत वार्ड नं 3, 7, 1, हाडलां रावलोत, कोटड़ी।

Join Whatsapp 26