उपखंड अधिकारी रिणवा ने मुख्य बाजार का निरीक्षण किया

उपखंड अधिकारी रिणवा ने मुख्य बाजार का निरीक्षण किया

खुलासा न्यूज़ लुणकनसर लोकेश कुमार बोहरा. रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान लुणकनसर बाजार में उपखंड अधिकारी लुणकनसर अशोक कुमार रिणवा ने मुख्य बाजार धान मंडी कुमानवास कालू रोड पुराना बाजार सभी क्षेत्रों में निरीक्षण किया। साथ में हिदायत भी दी लोगों को कोरोना गाइडलाइन पालना की उनके साथ हेड कांस्टेबल लखपत सिंह हजारी सिंह अन्य पुलिसकर्मी साथ में थे। बाजार एकदम बंद था इक्का-दुक्का फल और सब्जी की दुकान खुली थी कुल मिलाकर लुणकनसर में बाजार बंद सही रहा।

Join Whatsapp 26