Gold Silver

मोबाइल, सोने का कड़ा व दस हजार रुपए छीने, 50 हजार की फिरौती मांग दी जान से मारने की धमकी

बीकानेर। मोबाइल, सोने का कड़ा व दस हजार रुपए छीनकर 50 हजार रुपए की फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने का मामला जिले के रणजीतपुरा थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला चक 1 एडीएम भुरासर निवासी सीताराम पुत्र ख्यालीराम ने एक नामजद सहित दो अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। रिपोर्ट में परिवादी का आरोप है कि 21 फरवरी को राववाला में पाली मुंड व दो अन्य ने मिलकर उससे मोबाइल, सोने का कड़ा व दस हजार रुपए छ…

Join Whatsapp 26