Gold Silver

हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, सप्लाई देने के लिए जा रहा था

खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले की संगरिया पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 35 ग्राम हेरोइन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर को उसी के गांव के पास से गिरफ्तार किया है। तस्कर हेरोइन को कहीं सप्लाई देने की फिराक में था। संगरिया थानाधिकारी रामचंद्र कस्वां ने बताया कि कार्यवाहक थानाप्रभारी एसआई लक्ष्मण सिंह ने ऑपरेशन फ्लश आउट और ऑपरेशन संजीवनी के तहत अवैध मादक प्रदार्थों की धरपकड़ के लिए इलाके में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान एसआई लक्ष्मण सिंह जैसे ही गली आम मोजा फतेहपुर पहुंचे तो एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस टीम ने रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। कस्वां ने बताया कि युवक की पहचान प्रगट सिंह (27) पुत्र मस्तान सिंह निवासी वार्ड 5 फतेहपर पीएस संगरिया के रूप में हुई। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की जांच खुद थानाधिकारी रामचन्द्र कस्वां कर रहे हैं। संगरिया पुलिस फिलहाल अवैध हेरोइन सहित पकड़े गए तस्कर से कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है।

Join Whatsapp 26