25 हजार रुपए का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, लड़की को लेकर चार माह से था फरार - Khulasa Online 25 हजार रुपए का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, लड़की को लेकर चार माह से था फरार - Khulasa Online

25 हजार रुपए का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, लड़की को लेकर चार माह से था फरार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की जसरासर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लालमदेसर छोटा निवासी पप्पूराम पुत्र आसूराम लड़की को लेकर चार माह से फरार था। ऐसे में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। पुलिस के अनुसार, 30 मार्च 2023 को परिवादी ने थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी की उसकी नाबालिग बहीन बिना बताये घर से चली गई। जिसकी हमने रिश्तेदारी में पता कर लिया है। कोई पता नहीं चला। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। दौराने अनुसंधान नाबालिग लड़की के भगाने वाले आरोपी को नामजद कर तलाश की गई। आरोपी पप्पूराम पुत्र आसूराम जाति नायक उम्र 24 साल निवासी लालमदेसर छोटा पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर की तलाश के लिए टीम गठित कर तलाश शुरू की गई। आरोपी की तलाश महाराष्ट्र, गुजरात, उतरप्रदेश तथा राजस्थान में बीकानेर, नागौर, चुरू, सीकर, जोधपुर, जयपुर, पाली में हर संभावित स्थानों पर की गई तथा करीब 300 लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी पप्पूराम व नाबालिग बालिका का बीकानेर में रामप्रताप बस्ती में देखने की सूचना मिलने पर जसवीर कुमार उनि थानाधिकारी मय टीम ने दो दिन तक रामपुरा बस्ती, मुक्ता प्रसाद, बिछवाल क्षेत्र में अलग टीम गठित कर तलाश शुरू की गई तो आरोपी पप्पूराम नाबालिग लड़़की को लेकर पैदल ही शोभासर व कानासर में जाने की सूचना मिली। जिस पर गाम शोभासर व कानासर में पैदल-पैदल करीब 150 खेतो में तलाश की जाकर उक्त टीम ने रात दिन कडी मेहनत कर दोनों को दस्तयाब किया। जहां नाबालिग बालिका को बालिका गृह भिजवाया गया तथा आरोपी के विरुद्ध पोक्सो एक्ट प्रमाणीत पाये जाने पर गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान किया गया तो आरोपी ने नाबालिग लडकी सहित नेपाल, बम्बई, नागपुर, दिल्ली व बीकानेर में फरारी काटना बताया। तथा आरोपी शातिर किस्म का है जिसे हिन्दी व राजस्थानी भाषा के अलावा पंजाबी, गुजराती व नेपाली भाषा भी आसानी बोलता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26