Gold Silver

800 ग्राम पोस्त के साथ तस्कर किया गिरफ्तार

हनुमानगढ। पैदल जा रहे व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने उसको रोका और तलाशी ली। हनुमानगढ़ की गोलुवाला पुलिस ने रविवार देर शाम एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए अवैध पोस्त के साथ 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 800 ग्राम पोस्त जब्त की है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है और नशे के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास कर रही है। गोलुवाला थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान कार्रवाई कर 800 ग्राम अवैध पोस्त सहित 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गश्त के दौरान सुरावाली से लखासर रोड पर जा रहे एक व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध लगी। इस पर पुलिस टीम ने उसको रोका और तलाशी ली। तलाशी में उसके पास 800 ग्राम पोस्त मिली। अवैध पोस्त मिलने पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी ने खुद का नाम रणजीत सिंह (68) पुत्र श्याम सिंह निवासी खारा चक कान्हेवाला बताया। आरोपी के खिलाफ एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच सदर थानाधिकारी चंद्रभान धुंआ को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26