Gold Silver

स्कूल स्तर पर ही होंगी छठी और सातवीं की परीक्षाएं

खुलासा न्यूज बीकानेर। शिक्षा विभाग ने होम एग्जाम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में शुक्रवार को राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक और जिला समान परीक्षा के संयोजकों की बैठक रखी गई। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने अब तक की तैयारियों का फीडबैक लिया।मीटिंग में छठी और सातवीं क्लास की परीक्षाएं स्कूल स्तर पर ही कराने का निर्णय लिया गया। 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाया। होम एग्जाम अप्रैल में होने हैं। वहीं कोरोना के केस में भी बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए शिक्षा विभाग कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। 10वीं-12वीं का कोर्स पूरा, अब रिवीजन पर फोकस : 10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षा मई में होनी है। कोर्स लगभग पूरा हो चुका है। स्कूलों में अब बच्चों को रिवीजन करवाया जा रहा है। अप्रैल में होम एग्जाम शुरू होने पर भी 10वीं -12वीं बोर्ड की कक्षाएं जारी रहेंगी।
परीक्षा, छात्रवृत्ति, आरटीई प्रवेश आदि मुद्दों को लेकर मीटिंग में समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों से फीडबैक लिया गया है। 9वीं-11वीं कक्षा की परीक्षाओं का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा।
-सौरभ स्वामी, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा

Join Whatsapp 26