इन 8 बैंकों में है खाता तो नए चेक बुक के लिए जल्द दें आवेदन, पुराना चेक हो रहा है इनवैलिड - Khulasa Online इन 8 बैंकों में है खाता तो नए चेक बुक के लिए जल्द दें आवेदन, पुराना चेक हो रहा है इनवैलिड - Khulasa Online

इन 8 बैंकों में है खाता तो नए चेक बुक के लिए जल्द दें आवेदन, पुराना चेक हो रहा है इनवैलिड

नई दिल्ली। देश में 1 अप्रैल 2021 से 7 बैंकों के चेक बुक इनवैलिड होने जा रहे हैं। ये वे बैंक हैं, जिनका अन्य बैंकों में विलय 1 अप्रैल 2019 और 1 अप्रैल 2020 से प्रभावी हुआ है। इसलिए इन बैंकों के ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे यथाशीघ्र अपनी शाखा में जाएं और नए चेक बुक के लिए आवेदन दें।
किन बैंकों का हुआ था विलय

देना बैंक और विजया बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में हुआ था। यह 1 अप्रैल 2019 से ही प्रभावी हो गया है। वहीं ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में, सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में, आंध्रा बैंक व कॉरपोरेशन बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में और इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हुआ है। यह एक अप्रैल 2020 से प्रभाव में आया।
क्यों जरूरी है चेक बुक
आप जब बैंक में सेविंग खाता या करेंट खाता खुलवाते हैं तो आपको कई सुविधाएं मिलती हैं। इन्हीं सुविधा में से एक है चेक बुक । चेक की सहायता से आप इच्छित राशि किसी व्यक्ति को भेज सकते हैं। आपको यदि खुद बैंक जाने की फुर्सत नहीं है तो किसी अन्य व्यक्ति को चेक दे कर भेज कर पैसे निकलवा सकते हैं। यदि किसी को भुगतान करना हो तो आप संबंधित पार्टी को चेक काट कर दे सकते हैं।

नया चेक बुक क्यों लेना है जरूरी
आपके लिए चेक का लीफ या चेक बुक भले ही एक फाइनेंसियल इंस्ट्रुमेंट हो, लेकिन किसी चेक बुक या उसके लीफ पर ढेरों जानकारी होती है। इसमें इंडियन फाइनेंसियल सर्विस कोड , मैग्नेटिक इंक करेक्टर रिकोगनिशन कोड आदि छपा होता है। आज के डिजिटल युग में ढेरों काम इन्हीं कोड की सहायता से पूरे होते हैं। आपके पास जो पुराना चेक बुक है, उसमें पुराने बैंक का ही आईएफएससी और एमआईसीआर कोड छपा है। उस बैंक के दूसरे बैंक में मर्ज हो जाने के बाद उसका सभी कोड बदल गया है। इसलिए आपको नया चेक बुक लेना जरूरी है।

कब तक मान्य है पुराना चेक बुक
पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा पहले ही कह चुके हैं कि ह्रक्चष्ट, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक और देना बैंक की मौजूदा चेक बुक 31 मार्च 2021 तक ही मान्य होंगे। इसी तरह मर्ज हो चुके अन्य बैंकों के ग्राहक भी मौजूद चेकबुक, पासबुक से केवल 31 मार्च तक ही काम चला सकेंगे। इन बैंकों के ग्राहकों को हर हाल में एक अप्रैल 2021 से नया चेक बुक लेना होगा।

इस बैंक के ग्राहकों को कुछ मोहलत
सिंडीकेट बैंक के ग्राहकों के मामले में थोड़ी मोहलत मिली है। केनरा बैंक पहले ही कह चुका है कि सिंडीकेट बैंक की मौजूदा चेक बुक्स 30 जून 2021 तक मान्य रहेंगी। उसके बाद नया चेक बुक लेना ही होगा। इस बैंक के भी ग्राहक चाहते हैं कि उन्हें निर्बाध सेवा मिलती रहे तो इसी में भलाई है कि वह भी नया चेक बुक पाने के लिए आवेदन दे ही दें।
नया चेक बुक कितने दिनों में मिलेगा
बहुत साल पहले तक बैंक की शाखा में चेक बुक का बंडल पड़ा रहता था। जिन ग्राहक को चेक बुक चाहिए, उन्हें यह दे दिया जाता था। उसमें ग्राहक अपना खाता नंबर खुद भरते थे या बैंक कर्मी भर कर देते थे। आजकल, सभी बैंक अपने ग्राहकों को कस्टमाइज्ड चेक बुक देते हैं। कस्टमाइज्ड चेक बुक का मतलब चेक के हर लीफ पर ग्राहक का खाता नंबर छपा होता है। जिनके नाम पर खाता होता है, उनका नाम भी चेक के हर लीफ पर छपा होता है। इस चेक बुक को विशेष तौर पर उसी ग्राहक के लिए छापा जाता है, जिसके नाम पर खाता है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि शाखा में आवेदन मिलने के बाद अमूमन 10 दिनों में नया चेक बुक छप कर आ जाता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26