Gold Silver

सिपाही लाईन हाजिर,कांग्रेस जनों की हुई किरकिरी

बीकानेर। शनिवार रात्रि को नयाशहर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार करके थाने लाकर उन पर झुठा मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसको लेकर लोगों ने सुबह थाने में प्रदर्शन किया व धरने पर बैठ गये थे। हंगाम बढते देखने पर पुलिस के आलाधिकारी भी थाने में पहुंच गये और वार्ता करने के लिए प्रतिनिधिमंडल व पुलिस बीच वार्ता का दौरा चला पहली दौर की वार्ता असफल हो गई। दूसरे दौर की वार्ता में गुलाब गहलोत, यसपाल गहलोत, विवेक माचरा, मनोज सारण, बिश्नाराम सियाग,मनोज चौधरी,तोलाराम सियाग,सुंदर सहित पुलिस के सीओ सीटी सुभाष शर्मा व नयाशहर थाना अधिकारी ईश्वरचंद के बीच वार्ता हुई जिसमें प्रतिनिधि मंडल की मांग थी जिस सिपाही ने ये दुव्र्यवहार किया है उसको लाईन हाजिर किया जाये। तब सीओ सीटी सुभाष शर्मा ने थाने के सिपाही वासुदेव को जासं होने के लाईन हाजिर कर दिया है। जांच में दोषी पाये जाने पर आगे की कार्यवाही होगी।
कांग्रेस जनों की हुई किरकिरी
शनिवार रात्रि को पकड़े गये देा युवको को लेकर रविवार सुबह करीब 6- 7 घंटे चले नाटकिये घटना क्रम में कांग्रेस जनों को जमकर थू- थू हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने इस मामले को लेकर सुबह मंत्री के घर के आगे प्रदर्शन किया। बाद में थाने में आकर प्रदर्शन किया व धरने पर बैठे बाद में वार्ता में पहुंचे कांग्रेस जनों व पुलिस के बीच जो समझोता हुआ उसको लेकर प्रदर्शनकारी संतुष्ठ नहीं थे वे नाराज नजर आये उनका कहना था कि कांग्रेस जनों ने जो अंदर बैठककर फैसला लिया व बहुत निराश जनक है। इसको लेकर कांग्रेस की किरकिरी हुई है।

Join Whatsapp 26