160 मरीजों की जांची आंखे - Khulasa Online 160 मरीजों की जांची आंखे - Khulasa Online

160 मरीजों की जांची आंखे

बीकानेर। बेसिक पी.जी. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई एवं ए.एस.जी. चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय बेसिक पी.जी. महाविद्यालय परिसर में आँखो की निःशुल्क जाँच एवं परामर्श का एक शिविर आयोजित किया गया। रासेयो ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि इस परीक्षण शिविर में कम्प्यूटर के माध्यम से मरीजों की निःशुल्क आँखों की जाँच की गयी और परामर्श दिया गया जिसमें शहर के विभिन्न मौहल्लों से हर आयु वर्ग के लोग सम्मिलित हुए। इस शिविर में लगभग 160 मरीजों ने आंखों की जांच करवाई और परामर्श प्राप्त किया। शिविर में ए.एस.जी. चिकित्सालय की टीम के रूप में कपिल चौहान, सत्यनारायण जाखड़, राजकुमार कुमावत एवं विकास शर्मा ने अपनी सेवाएं दी। परीक्षण शिविर के दौरान रासेयो ईकाई के स्वयंसेवकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें मनीष पुरोहित, अभिषेक व्यास, लोकेश नारायण पुरोहित, निपुण राठी, धर्मेशनारायण पुरोहित, योगेश स्वामी, हैप्पी, कृष्ण, लोकेश व्यास आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस शिविर के अन्त में महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने ए.एस.जी. चिकित्सालय की ओर से आई हुई टीम को प्रतीक चिह्न भेंट कर आभार प्रकट किया तथा सभी रासेयो ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी स्वयंसेवकां को उनके सफल आयोजन पर बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता श्री वासुदेव पंवार, दिनेश आचार्य आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26