Gold Silver

बीकानेर में कोरोना का एक साथ विस्फोट, आये इतने पॉजिटिव मचा हडक़ंप

बीकानेर। जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है जिससे पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। जहां गुरुवार को जिला कलक्टर भगवाती प्रसाद कलाल कोरोना पॉजिटिव आये तो शुक्रवार केा फिर एक साथ 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरॉर ने जानकारी देते हुए बताया कि पॉजिटिव मरीजों में 4 पीबीएम में भर्ती है एक चूरु, एक सियासर, एक दुलचासर एक नोखा व बाकी बीकानेर शहर से पॉजिटव मरीज आये है। सभी के वैक्सीनेशन हो रखा है।डॉ. अबरॉर ने बताया कि अब जिले में कुल एक्टिव केसौं की संख्या 32 हो चुकी है।

Join Whatsapp 26