Gold Silver

श्री सूरज बाल बाड़ी की छात्रा भूमिका ने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। माध्यमिक शिक्ष बोर्ड, अजमेर के कला वर्ग के परिणाम में सूरज बाल बाड़ी उ.मा.वि. की छात्रा भूमिका स्वामी ने 95.40 प्रतिशत (भूगोल-100, रा.विज्ञान-100) अंक प्राप्त कर अपने परिवार तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है। भूमिका ने इस परिणाम का श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार स्वामी एवं समस्त अध्यापकगण व माताजी अंजु स्वामी को दिया। भूमिका स्वामी भविष्य में आइएएस तथा आइपीएस बनना चाहती है। विद्यालय परिवार छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Join Whatsapp 26