अब रोडवेज की सभी बसों में महिलाओं को मिलेगी किराए में 50 फीसदी की छूट - Khulasa Online अब रोडवेज की सभी बसों में महिलाओं को मिलेगी किराए में 50 फीसदी की छूट - Khulasa Online

अब रोडवेज की सभी बसों में महिलाओं को मिलेगी किराए में 50 फीसदी की छूट

खुलासा न्यूज। राजस्थान रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में अब महिलाओं को किराए में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। यह घोषणा आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिंधी कैंप बस स्टैण्ड पर बने बस टर्मिनल के उद्घाटन के मौके पर की। अब तक महिलाओ को रोडवेज की एक्सप्रेस और लग्जऱी बसों में 30 फीसदी और साधारण बसों के किराए में किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिल रही थी। लेकिन अब रोडवेज की एक्सप्रेस और लग्जऱी बसों में भी महिलाओं को किराए में 50 फीसदी तक छूट मिलेगी। इस घोषणा के बाद अब महिलाएं रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में राजस्थान की सीमा तक 50 फीसदी किराया देकर यात्रा कर सकेगी। शेष 50 फीसदी किराए का पुर्नभरण राज्य सरकार रोडवेज को करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बस टर्मिनल के उदघाटन के मौके पर कहा कि जब मैं दूसरी बार मुख्यमंत्री बना था, तब 2013 में हमने महिलाओं को रोडवेज की बसों में किराए में 30 प्रतिशत की छूट देना शुरू किया था। जिसे हमने साल 2023-24 के बजट में साधारण बसों में 50 फीसदी कर दिया। जिसका लाभ 1 अप्रेल से मिलने भी लग गया है। लेकिन मांग है और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का सुझाव भी है कि रोडवेज में अधिकतर बसें एक्सप्रेस श्रेणी की है। ऐसे में मैं घोषणा करता हूं कि रोडवेज की समस्त श्रेणी की बसों में महिलाओं को 50 फीसदी किराए की छूट मिलेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26