श्रेयस ने IPL के लिए रणजी मैच छोड़ा:खुद को अनफिट बताकर मुंबई टीम से बाहर हुए; NCA ने कहा- अय्यर इंजर्ड नहीं - Khulasa Online श्रेयस ने IPL के लिए रणजी मैच छोड़ा:खुद को अनफिट बताकर मुंबई टीम से बाहर हुए; NCA ने कहा- अय्यर इंजर्ड नहीं - Khulasa Online

श्रेयस ने IPL के लिए रणजी मैच छोड़ा:खुद को अनफिट बताकर मुंबई टीम से बाहर हुए; NCA ने कहा- अय्यर इंजर्ड नहीं

श्रेयस अय्यर ने बुधवार को बताया था कि वह अनफिट होने के कारण रणजी ट्रॉफी नहीं खेल सकेंगे। अब गुरुवार को NCA के स्पोर्ट्स साइंस & मेडिसिन हेड नितिन पटेल ने कहा कि श्रेयस फिट हैं। उन्होंने सिलेक्टर्स को ई-मेल कर बताया कि अय्यर को कोई फ्रेश इंजरी नहीं है और वह फिट हैं।

दूसरी ओर, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अधिकारी ने भास्कर को बताया कि श्रेयस IPL की तैयारियों में लगे हैं। वह टूर्नामेंट से पहले इंजर्ड नहीं होना चाहते, इसीलिए घरेलू क्रिकेट से दूर हैं।

पीठ में इंजरी के कारण रणजी से बाहर हुए
बुधवार को मुंबई ने रणजी ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए अपनी टीम घोषित की। इसमें श्रेयस का नाम नहीं था। एसोसिएशन ने बताया कि श्रेयस को पीठ में चोट है, इसी कारण वह क्वार्टर फाइनल नहीं खेल सकेंगे। टीम का मुकाबला 23 फरवरी से बड़ोदा के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होगा।

दूसरी ओर इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, नितिन पटेल ने ई-मेल में लिखा, ‘श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद ही खेलने और सिलेक्शन के लिए अवेलेबल थे। टीम इंडिया से बाहर होने के बाद उन्हें किसी भी तरह की फ्रेश इंजरी नहीं हुई।’

श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट खेला था।
श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट खेला था।

IPL पर फोकस कर रहे हैं अय्यर
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर भास्कर को बताया कि श्रेयस पीठ में इंजरी के कारण बाहर हुए, लेकिन उनका फोकस फिलहाल IPL पर है। उन्हें 12.25 करोड़ रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद कर अपनी टीम का कप्तान बनाया है।

श्रेयस इंजरी के कारण पिछले सीजन एक भी मैच नहीं खेल सके थे, इस कारण उन्हें टूर्नामेंट से कोई रकम नहीं मिली। वह इस बार IPL पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं, ताकि वह टीम की कप्तानी करने के साथ सभी मैच भी खेल सकें।

BCCI दे चुका है खिलाड़ियों को वॉर्निंग
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने पिछले दिनों रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों को वॉर्निंग दी थी। शाह ने कहा कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ी अगर फिट हैं और नेशनल टीम का हिस्सा नहीं हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा। नहीं खेलने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

श्रेयस अय्यर, ईशान किशान, क्रुणाल पंड्या और दीपक चाहर जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने फिट होने के बावजूद पिछले दिनों रणजी ट्रॉफी के आखिरी राउंड का मुकाबला नहीं खेला था।

ईशान किशन ने पिछले 3 महीनों से घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है।
ईशान किशन ने पिछले 3 महीनों से घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है।

खराब फॉर्म के कारण टीम इंडिया से बाहर हुए श्रेयस
श्रेयस अय्यर पिछले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान इंजर्ड हो गए थे। वह IPL और WTC का फाइनल नहीं खेल सके। उन्होंने फिर एशिया कप से वापसी की, लेकिन 2 ही मुकाबले खेले। फिट होने के बाद उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में नंबर-4 की पोजिशन पर शानदार प्रदर्शन किया। श्रेयस ने 11 मैचों में 530 रन बनाए थे।

वर्ल्ड कप के बाद श्रेयस को साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलने का भी मौका मिला। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट भी खेले। वह किसी भी मुकाबले में फिफ्टी नहीं लगा सके, जिस कारण उन्हें आखिरी 3 टेस्ट के स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26