Gold Silver

दुकानदार बेच रहा सिएट कंपनी का टैग लगाकर नकली प्रोडक्ट

बीकानेर। ानोखा के हिम्मटसर में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली प्रोडक्ट बेचने का मामला सामने आया है। जहां सिएट कंपनी का टैग लगाकर नकली प्रोडक्ट मार्केट में बेचे जा रहे थे। कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार रात को गांव की एक ऑटो पाट्र्स की दुकान पर छापेमारी की। जहां से करीब 245 सिएट के नाम का नकली माल बरामद हुआ है। जो कंपनी के टैग लगाकर ग्राहकों को बेचा जा रहा था।
कंपनी की कीमत पर रास्ते का सामान
दरअसल जयपुर निवासी एंटी पायरेसी ग्रुप सर्विस दिल्ली के फील्ड मैनेजर कँवलसिंह ने नोखा थाने से शिकायत की थी कि हिम्मटसर की एमडी ऑटो पाट्र्स की दुकान में उनकी कंपनी के नाम पर बड़ी मात्रा में नकली प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने बुधवार की रात हिम्मटसर स्थित एमडी ऑटो पाट्र्स की दुकान पर छापेमारी की। दुकान पर हुई छापेमारी के दौरान सिएट ब्रांड के 245 टायर ट्यूब जब्त किए गए हैं। दुकान मालिक के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
लंबे समय से मिल रही थी शिकायत
कम्पनी के अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से नोखा के ग्रामीण क्षेत्र में कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचने की शिकायत मिल रही थी। कंपनी ने अपने स्तर पर जांच की तो शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद नोखा थाने में मामले की शिकायत की गई तो उन्होंने तुरंत इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।

Join Whatsapp 26