धडल्ले से बिक रहा है चाइनीज मांझा, प्रशासन सुस्त, इनाम की राशि हवा, शहर के हर गली-मोहल्ले में चाइनीज मांझे का जाल - Khulasa Online धडल्ले से बिक रहा है चाइनीज मांझा, प्रशासन सुस्त, इनाम की राशि हवा, शहर के हर गली-मोहल्ले में चाइनीज मांझे का जाल - Khulasa Online

धडल्ले से बिक रहा है चाइनीज मांझा, प्रशासन सुस्त, इनाम की राशि हवा, शहर के हर गली-मोहल्ले में चाइनीज मांझे का जाल

बीकानेर. शहर के कई गली-मोहल्लों में आज भी चाइनीज मांझा धडल्ले से बिक रहा है। लेकिन प्रशासन इस मांझे पर कार्रवाई करने को लेकर सुस्त हो गया है। प्रशासन ने सिर्फ एक बार ही चाइनीज मांझे पर कार्रवाई कर इति श्री कर ली है। इसी के चलते आसमान में चाइनीज मांझे उड़ रहा है। साथ ही प्रशासन ने चाइनीज मांझे की जानकारी देने वालों के लिए इनामी राशि भी रखी थी, लेकिन शहरवासियों को इनामी राशि में न तो कोई दिलचस्पी दिख रही है। ऐसे में इनामी राशि हवा हो गई है। शहर में आए दिन चाइनीज मांझे से शहरवासी घायल हो रहे है। प्रशासन के अधिकारी दफ्तरों में बैठे रहते है। अधिकारियों की ओर से गुपचुप तरीके से चाइनीज मांझे की दुकानों व बेचने वालों को पकड़ने व गिरफ्तार करने की कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे चाइनीज मांझे बेचने व खरीदने वाले दोनों बेधडक और बेखौफ है। शहर के चौखूंटी पूलिया, जस्सुसर गेट, नत्थूसर गेट, धरणीधर, पूगल रोड, करणीनगर, व्यास कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी आदि क्षेत्रों में खंभों, तारों तथा पेड़ों पर चाइनीज मांझे का जाल फैल गया है। खंभे, तारों तथा पेड़ों पर चाइनीज मांझा लटकने से लोगों के मुंह,हाथ पर आए दिन चाइनीज मांझे से कटने से लोग घायल हो रहे है। इनदिनों अस्पतालों में भी चाइनीज मांझे से कटने से लोग आ रहे है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26