
बीकानेर: मरम्मत बिना ही शुरू कर दिया शिववैली का फायर स्टेशन:जमीन धंसने से फायर स्टेशन की दीवाराें में दरार






बीकानेर। गर्मी के तेवर काे देखते हुए शिववैली स्थित फायर स्टेशन मंगलवार काे अनन-फानन में शुरू कर दिया गया। वहां साढ़े तीन हजार लीटर पानी की एक दमकल और हाेमगार्ड के 15 जवान लगाए गए हैं, जिन्हें लेकर सवाल खड़े हाे गए हैं। फायर स्टेशन की बिल्डिंग में भी दरारें आई हुई हैं।
दरअसल गर्मी काे देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर शिववैली का फायर स्टेशन ऑपरेशनल किया गया है। इस माैसम में अाग लगने की घटनाएं ज्यादा हाेती हैं। यह फायर स्टेशन गंगाशहर, रानी बाजार औद्याेगिक क्षेत्र, पवनपुरी, बड़ा बाजार एरिया में डेढ़ लाख से अधिक की आबादी काे कवर करेगा। आगजनी की स्थिति में दमकल कम समय पर पहुंच सकेगी। लेकिन नगर निगम ने बिना पूरी तैयारी के आनन-फानन में एक ही दिन में इसे शुरू कर दिया, जबकि बिल्डिंग के एक हिस्से में दरारें आई हुई हैं।
शिववैली खनन एरिया है। बिल्डिंग का निर्माण आरसीसी की बीम पर किया गया है। निर्माण हाेने के कुछ ही दिन बाद एक हिस्स जमीन में धंस गया, जिससे बिल्डिंग में दरारें आ गईं। निगम ने उसकी मरम्मत करानी चाही, लेकिन नहीं हाे सकी। अब बिना मरम्मत के ही उसे चालू कर दिया गया है। पानी की समस्या है। छत पर लगी पानी की कुछ टंकियां खाली पड़ी हैं। बिजली और टेलीफाेन कनेक्शन तक नहीं हाे पाया है। जबकि दाेनाें की लाइन बिल्डिंग तक आ चुकी है। स्थिति ये है कि फायर स्टेशन पर फायर कर्मचारी के ताैर पर हाेम गार्ड के 15 जवान लगाए गए हैं, जबकि यह काम सिविल डिफेंस का हाेता है। उन्हें आग बुझाने के लिए ट्रैंड किया जाता है।
शहर में तीन फायर स्टेशन हाे गए हैं, लेकिन इसके लिए स्थायी फायरमैन के 25 पदाें में से करीब 20 पद खाली पड़े हैं। मुरलीधर व्यास नगर और बीछवाल फायर स्टेशन का संचालन सिविल डिफेंस के स्वयं सेवक कर रहे हैं। निगम के पास 17 दमकल हैं, जिनमें से 5 कंडम हाे चुकी हैं। पांच नई दमकल खरीदने की तैयारी की जा रही है।
बल्लभ गार्डन में नया फायर स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है। यह फायर स्टेशन जाेड़बीड़ की ओर जाने वाले मार्ग पर एसटीपी परिसर में बनेगा। वहां निगम के पास काफी जमीन खाली पड़ी है। इसके बनने से पवनपुरी, जयनारायण व्यास काॅलाेनी से लेकर जयपुर राेड तक का इलाका कवर हाेगा।


