शर्मा ने संभाला नायब तहसीलदार का पदभार 

शर्मा ने संभाला नायब तहसीलदार का पदभार 

बीकानेर ।  उप निवेशन तहसील मोहनगढ़ नम्बर एक में शिव प्रसाद शर्मा ने  नायब तहसीलदार का शुक्रवार को पद भार संभाल लिया है ।   शर्मा सहित अन्य तीन भू-अभिलेख निरीक्षकों का हाल में नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नत किया गया था । पदोन्नत नायब तहसीलदार को उपनिवेशन आयुक्त ने राज कुमार का पद स्थापन उप निवेशन तहसील जैसलमेर,सवाई सिंह को उप निवेशन तहसील नाचना नम्बर दो और प्रयाग सिंह का उप निवेशन तहसील रामगढ़ नम्बर एक में नायब तहसीलदार के पद पदस्थापित किया है ।उक्त नायब तहसीलदारों ने अपना पदभार संभाल लिया है ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |