Gold Silver

शराब ठेके से चोरों की सैंधमारी

बीकानेर। जिले के शेरेरां गांव में अज्ञात चोर शराब ठेके के ताले तोड़ हजारों रूपये की नगदी और शराब के कॉर्टून उड़ा ले गये। रविवार की देर रात हुई इस वारदात को लेकर ठेका संचालक ने नापासर पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठेका संचालक बृजलाल पुत्र गणपतराम ने बताया कि रविवार की रात सेल्समेन ठेके पर ताला लगाकर अपने घर चला गया,अगले दिन आकर ठेका संभाला तो ताले टूटे हुए थे और गल्ले से नगदी तथा शराब कई कॉर्टून गायब थे। इसकी सूचना मिलने के बाद नापासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मुआयना कर ग्रामीणों से चोरी की घटना के बारे में जानकारी जुटाई।

Join Whatsapp 26