बिजली विभाग की कार्यवाही से नोखा में मचा हड़कंप - Khulasa Online बिजली विभाग की कार्यवाही से नोखा में मचा हड़कंप - Khulasa Online

बिजली विभाग की कार्यवाही से नोखा में मचा हड़कंप

नोखा। नोखा कस्बे में बिजली विभाग ने 14 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी और पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया। एईएन कौशलेंद्र चौधरी ने बताया कि विभाग की टीमों ने कार्रवाई कर प्रतिष्ठानों व घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इसमें सदर बाजार, बस स्टैंड, कटला चौक सहित अन्य स्थानों टीम ने बिजली चोरी पकड़कर फर्म व उपभोक्ताओं को करीब पांच लाख का जुर्माना लगाया। एईएन चौधरी ने बताया कि जुर्माना राशि जमा नहीं कराने पर संबंधित के खिलाफ पुलिस कार्यवाही की जाएगी। कार्रवाई टीम में एईएन कौशलेंद्र चौधरी, जेईएन नंदकिशोर मीणा व कविता तंवर सहित कर्मचारी शामिल थे।
एक घर में दो कनेक्शन लेकर बिजली चोरी
एईएन चौधरी ने बताया कि टीम ने एक घर में छापा मारा तो, वहां पर दो कनेक्शन मिले। इसमें एक बिजली कनेक्शन का नाम मात्र का बिल आ रहा था। वहीं घर में दूसरे पोल पर सर्विस लाइन डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। उपभोक्ता ने इसके लिए घर के अंदर अलग से फिटिंग व फ्यूज भी लगाए थे। टीम ने उपभोक्ता की सर्विस लाइन को जब्त कर लिया और जुर्माना लगाया। वहीं बिजली चोरी कराने में विभाग के कुछ कर्मचारी भी संदेह के घेरे में आए हैं। उन पर भी विभागीय कार्रवाई की बात कही जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26